उत्तर संख्या :
415 क्रोध से बचने के कई उपाय है :
१. क्रोध के कारणों से दूर हट जाना चाहिये ।
२. क्रोध के समय मौन हो जाना चाहिये ।
३. किसी दूसरे के द्वारा क्रोध दिलाये जाने पर, अपने पूर्वकृत कर्मो के उदय का फल समझना चाहिये । ४. क्रोध करने से अपने को और दूसरों को क्या - क्या तकलीफ होती हैं, इसका विचार करना चाहिये ।
५. तीव्र क्रोध करने से जीव नरक गति में जाता है, ऐसा सोचकर क्रोध छोड़ देना चाहिये।
६. णमोकार मन्त्र का पाठ या भक्ति स्तोत्र पढ़ने से क्रोध दूर हो जाता है।