उत्तर संख्या :
135 शुभ कर्मों के बन्ध से जीव को संसार में ऐन्द्रियक, मानसिक, शारीरिक आदी अनेक प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती हैं। एवं परम्परा से मोक्ष की भी प्राप्ति होती हैं। अशुभ कर्मों से जीव को बंन्ध तत्व से बचने के लिय सम्यक् दर्शन सम्यक् ज्ञान एवं सम्यक् चारित्रका आश्रय लेना चाहिए । बन्ध से जीव को संसार में नाना प्रकार के दुःख होते हैं।